राज्य

पुस्तक विमोचन और कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

करसो खेत खलांण का वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर. ग्रामीण साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन के लिए समर्पित संस्था करसो खेत खलांण के तत्वावधान में ग्राम ढोटी में वार्षिक सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेशभर के साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, अध्यक्ष चंदालाल चकवाला (राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल सदस्य, केंद्रीय साहित्य अकादमी), विशिष्ट अतिथि ओम सोनी मधुर, किशन वर्मा, प्रकाश सोनी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़ व वरिष्ठ गीतकार मुकट मणिराज मंचासीन रहे। समारोह में लोक संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। जहाँ रामकुंवार सुमन को स्व. धन्नालाल मेघवाल कृषक साहित्य सम्मान , संघर्षशील मां हुसैनी बाई को स्व. गोपी बाई मेघवाल जामण संघर्ष सम्मान, लोक कलाकार रमेशचंद्र गंधर्व को स्व. गजानन राव स्मृति सम्मान ,युवा साहित्यकार योगेश यथार्थ को करसो खेत खलांण’ गौरव सम्मान दिया गया इस दौरान मंच संचालन चंद्र प्रकाश शर्मा, रोहित दाधीच, दिलीप सिंह ,हरप्रीत एवं विष्णु विश्वास द्वारा किया तो समारोह का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक राम नारायण मीणा ‘हलधर’ ने किया। इस अवसर पर संस्थाके संस्थापक जगदीश भारती द्वारा रचित हाड़ौती भाषा का उपन्यास ‘बणज्यारा की टोळ’ और कवि महावीर रेनवाल की पुस्तक ‘गावां की झणकार’ का विमोचन भी हुआ ।
द्वितीय सत्र में काव्य संध्या का हुआ आयोजन –
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में ‘काव्य संध्या’ का आयोजन हुआ, जिसमें कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि आर.सी. आदित्य ने किया। जहाँ कवि चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कवि सम्मेलन में सौभागमल वैष्णव, मुकेश गौतम, लोकेश आज़ाद, तेज करण यादव, रामकरण प्रभाती, दीपेश सुमन, रामभरोस तेजस्वी सहित दर्जनों कवियों ने देर रात 2 बजे तक श्रोताओं को बांधे रखा ।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *