उत्साह से परिंडा बाँध दिया पक्षी सेवा का संदेश

सुल्तानपुर में पक्षी मित्र बनो अभियान अभियान को लेकर भीषण गर्मी में उत्साह से आमजन पक्षी सेवा को आगे आ रहे है इसी क्रम में दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में पंचायत समिति सुल्तानपुर में पक्षियों के लिए प्रधान कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में परिंडे बांधे जाकर पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था की गई इस मोके पर उपखंड अधिकारी दीपक महावर और विकास अधिकारी डॉ. भानुमोली मोर्य के साथ बीसीएमओ डॉ.राजेश सामर भी मोजूद थे
संस्था के चेतन्य प्रसाद नंदवाना और अक्षय दाधीच ने बताया कि बेजुबानों की सेवा की प्रेरणा से अब तक सुल्तानपुर क्षेत्र में समाजसेवी संस्था दिल की हेल्पलाइन द्वारा 210 परिंडो का निशुल्क वितरण किया जा चुका है जहाँ पक्षियों के लिए मदद को आगे आने का आव्हान किया इस अवसर पर नरेगा सहायक अभियंता अरविन्द दाधीच, पंचायत समिति सदस्य संघ जिलाध्यक्ष हेमंत शर्मा,पंचायत समिति सदस्याएं विजयालक्ष्मी तिवारी, शोभा मीणा, नीतू ,उमाशंकर आग्नेय, ओमशंकर मेरोठा,राजेन्द्र मीणा, नाजिद खान , कैलाश कारपेंटर, दीपक शर्मा, मनोज नागर, प्रदीप आदि मोजूद थे
फोटो केप्सन –सुल्तानपुर पंचायत समिति प्रांगण में पक्षियों के लिए परिंडा बांधते अधिकारी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी