राज्य

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर सुल्तानपुर और बूढ़ादीत आरएमआरएस की संयुक्त बैठक सम्पन्न

एसडीएम दीपक महावर की अध्यक्षता में हुई बैठक, रखे गए कई विकास प्रस्ताव

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर. नगर की सीएचसी में सुल्तानपुर और बुडादीत आरएमआरएस की संयुक्त बैठक एसडीएम दीपक महावर की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएचसी परिसर में आयोजित हुई । जिसमे मुख्य रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों के विकास और सुविधा विस्तार को लेकर चर्चा की गई। सुल्तानपुर बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर ने बताया कि एक एक कर दोनों सीएचसी के विषयों समस्याओं पर चर्चा हुई इसमें सुल्तानपुर सीएचसी में सीएचसी प्रभारी डॉ. श्याम मालव ,वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर मुकेश राठौर से चिकित्सा सुविधा विस्तार के सुझाव दिए।

जहाँ लू और तापघात को देखते हुए दो नये कूलर और चार पुराने कूलर रिपेयर करवाने ,मोसमी बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों एवं मच्छर जनित बीमारियों से मरीजों को बचाने के लिए पांच फ्लाई केचर खरीदने,डेंगू मलेरिया के मरीजों के लिए तीन आरक्षित बेड के लिए तीन मच्छरदानी खरीदने ,एक्सरे के डार्क रूम के साथ टूटे दरवाजे को नया बनवाने , संस्थान में आने वाले मरीजों को ठंडा पानी की व्यवस्था के लिए दो मटकी मय स्टैंड खरीदने, दवा वितरण केंद्र में दवाइयां को सुरक्षित रखने के लिए एक एयर कंडीशनर खरीदने ,मुख्य गेट के पास मरीजों तिमारदारो के बैठने के लिए टिनशेड लगवाने ,सफाई कर्मचारियों के लिए नए ओपन टेंडर करने के भी निर्देश दिए। अस्पताल के बाहर अवैध बस पार्किंग –
बैठक में अस्पताल के बाहर मुख्य द्वार के पास नाले के समीप बस मालिकों द्वारा बसें खड़ी करने से अस्पताल के बिगड़ते स्वरूप पर भी आपत्ति जताई गई ।जहां मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी को वाहन मालिको से वाहनो कों अस्पताल के पास से हटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाहर जो जगह बची हुई है वहां पर साफ सफाई कर उसे बाइक पार्किंग स्टैंड बनाया जा सकता है । ऐसे में वहां पर अवैध वाहनों का खड़ा करना गलत है
यहाँ भी यह लिए विकास प्रस्ताव –
इसी तरह बुडादित सीएचसी प्रभारी डॉ.सुनीता कुमारी और एलटी पंकज मीणा द्वारा सीएचसी की आवश्यकताए बताई गई जहां बैठक में बुडादीत सीएचसी में जनरल वार्ड में लू और तापघात के रोगियों के लिए एयर कंडीशनर, संस्थान में विद्युत समस्या को देखते हुए जनरेटर और अतिरिक्त इनवर्टर की आवश्यकता ,अस्पताल परिसर में टीनशेड की आवश्यकता, रोगियों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन कक्ष में एल्युमिनियम चैनल ग्लास फ्रेम लगवाने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस फर्नीचर की आवश्यकता, संस्थान में रोगियों भार होने के कारण जांच में एमएनजेवाई हेल्पर की आवश्यकता और पानी के अनावश्यक बहाव को रोकने के लिए ड्रेन तीन पाइप आवश्यकता होने का भी प्रस्ताव लिया गया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *