राज्य
इटावा में बेजुबान पक्षियों के लिए वार्ड में 21परिडे बांधे
पार्षद रामपति बैरवा ने अपने वार्ड वासियों के साथ मिलकर बांधे परिंडे

इटावा नगर पालिका की पार्षद रामपति बैरवा ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए मंदिर परिसर के बहार छायादार पेड़ के नीचे व अलग-अलग बस्तियां में 21 परिंडे बांधे गए
इस दौरान परिंडे में पानी भरने की जिम्मेदारी तय की गई पार्षद बैरवा ने बताया कि गर्मी के दिनों में पक्षी छाया व पेयजल की तलाश में रहते हैं इसी को देखते हुए अगर गर्मी में बेजुबान पक्षियों को समय पर पानी मिल जाए तो इनको जीवनदान मिल सकता है इस –अवसर पर दाखाबाई, बजरंगी बाई, मन्जूबाई महावर, सुल्तानी बाई, सजंया बाई, उर्मिला बाई, कंचन बाई, सीमा बाई, सुगना बाई, गोरा बाई अनैक वार्ड की महिला उपस्थित थीं,