03 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इंजीनियर रवि मीणा
Voice Of Public Rajasthan
चित्तौड़गढ: बेगू थाना पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 03 किलो ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है! जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बेगू अजंली सिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू शिवलाल पुनि , कानि. सुरेन्द्र, रमेश, जगदीप व मनोहर द्वारा सोनगर गाव स्कूल के पास पहुच नाकाबन्दी की गई।
नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति अपने पिठ पर एक काला रंग का बैग लिये नजर आया जो नाकाबंदी में लगे पुलिस जाप्ता को देखकर वापस भागने लगा, जिसको घेरा देकर पकड़ा व काले रग के बैग को खोलकर देखा तो 03 किलोग्राम अवैध गांजा होना पाया गया। उक्त अवैध गांजा को जब्त कर आरोपी सोनगर थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ निवासी 25 वर्षीय रतनलाल उर्फ शिवम जटिया पुत्र चुन्नीलाल जटिया को गिरफ्तार कर अवैध गांजा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। आरोपी से खरीद फरोख्त के सम्बध मे पूछताछ जारी है।