रामगंजमंडी के नवनियुक्त नप अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी की नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल का पंडित दीनदयाल सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया है 51 किलो हर पहनाकर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया सब्जी मंडी में बैठने वाली महिलाओं ने शौचालय की सफाई वाटर कूलर बंद होने की शिकायत में गेट को चौड़ा करने की शिकायत की और सफाई सही तरीके से करवाने की बात कही इस पर नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मेडतवाल ने में गेट को मौके पर ही तो चौड़ा करवा दिया
वहां बने एक पुराने खंडहर को तोड़कर अतिक्रमण हटाया ताकि सब्जी मंडी और चोडी हो सके मेडतवाल ने कहा कि शौचालय की सफाई प्रतिदिन होगी और सब्जी मंडी की सफाई भी प्रतिदिन होगी जिसका निरीक्षण में प्रतिदिन सब्जी मंडी आकर करूंगा सब्जी की पूरी जिम्मेदारी मेरी है मेडतवाल वाले लोकसभाअध्यक्ष ओम बिरला केबिनेट मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष विशाल जैन युवा नेता उमेश माहेश्वरी युवा नेता राजकुमार धाकड़ दौलत यादव लोकेश आचोलियां पार्षद सतीश गौतम संजय धाकड़ राधेश्याम भूटानी सहित कहीं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे