राज्य
दीगोद को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के दीगोद अभिभाषक परिषद ने बुधवार को दीगोद को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम
अभिभाषक परिषद दीगोद ने न्यायालय परिसर में उपखंड अधिकारी दीपक महावर को दिया ज्ञापन सौपा गया जिसमें बताया की सिमलिया के स्थान पर दीगोद को पंचायत समिति बनाने के लिए मांग रखी साथ ही बताया कि दीगोद में सभी सरकारी कार्यालय होने ओर तहसील और न्यायालय होने के कारण दीगोद सिमलिया की अपेक्षा पंचायत समिति बनाने के लिए उपयुक्त है ।
अभिभाषक परिषद दीगोद अध्यक्ष मायाराम स्वामी महासचिव जितेंद्र शर्मा प्रवक्ता शिवप्रसाद शर्मा , प्रमोद चौधरी , हरिशंकर मेघवाल , रामप्रसाद शर्मा , विजय सक्सेना , आबिद खान , उपाध्यक्ष गिरिराज मीणा , रामबाबू दाधीच , छीतर लाल गोचर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।