सांगोद में शीतल जल अभियान का शुभारंभ

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में एक उम्मीद सेवा संस्थान कोटा के प्रवक्ता मनोज अजमेरा ने बताया की अदालत परिसर ,कोटा में शीतल जल अभियान का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा की सचिव गीता चौधरी ( ADJ) द्वारा किया गया अध्यक्ष डॉ रियाज़ खान (एक उम्मीद सेवा संस्थान कोटा) एडवोकेट खुशाल गुप्ता, , भारत सिंह अडसेला सलाउद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट,,दिनेश सिंह नाथावत प्रमोद एडवोकेट,शंभू सोनी सोनल विजेयवर्गीय आनंद आर्य ,ललित शर्मा, अंसार इन्दोरी ,एम आर गर्ग,मनाज़िर हुसैन , यकीनउद्दीन ,प्रवीण वर्मा विपुल शर्मा , नंदकिशोर और अबरार खान तथा परिषद के बहुत सारे अधिवक्ता मौजूद रहे ।
संस्थान का उद्देश्य भीषण गर्मी में अदालत परिसर मैं कोटा से और कोटा के बाहर दूर दराज से आने वाले पक्षकारों और आम जनता को शुद्ध मटकी का शीतल जल मिले ताकि पक्षकारों और आम जनता कुछ भीषण गर्मी से राहत मिले अभियान के शुभारंभ पर 13 बड़े काली मटकी जिसमें नल लगवाकर रखे गए, संस्थान इस अभियान को पूरी गर्मी निरंतर आगे विकसित करेगा, संस्थान जल ही जीवन है इसी उद्देश्य से आम जनता की सेवा और सभी के प्रति समर्पण और आपसी सद्भभावना से जनहित में सामाजिक कार्य आप सभी के आम जन के सहयोग से करेगा !