राज्य
अज्ञात कारणों से भूसे के ढेर में लगी आग पाया काबू

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंज मंडी क्षेत्र के रावली के पास मंडली गांव मे किसान घासी लाल मीणा के खेत में भूसे के ढेर में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके करीब 8-10 ट्रॉली भूसा जल गया। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर टैंकरों के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इतने में रामगंज मंडी नगर पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची। तब बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसान घासी लाल मीणा ने बताया कि आग लगने के कारणों से अब मवेशियों को खिलाने के लिए चारा नहीं बचा है। खेत में भूसे के ढेर आग की चपेट में आने से पूरा भूसे का ढेर जल गया । आग बुझाने में जीवन नरवाल, गोकुल अहीर, हरीश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।