खैराबाद में नाला निर्माण के दौरान मजदूरों पर हमलाः तीन मज़दूर घायल
पुलिस ने 1 नामज़द और अन्य बदमाशों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी तहसील के खैराबाद ग्राम पंचायत में बुधवार को नाला निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों पर जानलेवा हमले कर दिया । यह घटना वार्ड नंबर 2, समाधी मोहल्ला क्षेत्र की है, जहां ग्राम पंचायत की ओर से नाला निर्माण का कार्य चल रहा था। दोपहर करीब 2 बजे खैराबाद में नाला निर्माण कार्य में लगे 3 मजदूरों पर लाठी, लोहे के पाइप और सरियों से हमला कर दिया। जिसम पुलिस ने 1 नामज़द और अन्य बदमाशों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है । इस हमले में महिला मजदूर सुनीता बाई को सिर में, जबकि इत्री बाई को सिर और हाथ में चोटें आईं। और कालूलाल नामक मजदूर भी घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल भिजवाया।
सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा राजकार्य में बाधा और पीड़ितों द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।