रामगंजमंडी में आंगन बाड़ी केंद्रों पर लगाई पोषाहार प्रदर्शनी

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़े के अंतर्गत पोषाहार व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को पोषाहार व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार से व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल, पार्षद रुचिता जैन, चेचट मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका रहे आंगनबाड़ी कार्मिक द्वारा अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाएं एवं पोषाहार की जानकारी देकर अवगत करवाया प्रदर्शनी का उद्देश्य बताया अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर व्यंजन की उपयोगिता के बारे में बताया गया
विभाग द्वारा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाने एवं प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की जानकारी दी
किराए के भवन की समस्या बताई
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल को आंगनवाड़ी के किराए से चलने वाले भवनों की समस्या बताते हुए कहा कि शहर में 26 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जिसमें से 20 किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं
पालिका अध्यक्ष ने कार्मिकों को कहा कि आंगनबाड़ी भवनों के लिए जगह चिन्हित करने का काम किया जाएगा इसके लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में कार्मिकों को बुलाकर समस्या रखी जाएगी और शीघ्र समाधान के प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम का संचालन संरध्या जैन ने किया
कार्यक्रम में रामगंजमंडी प्रथम सेक्टर सभी कार्यकर्ता वर्ल्ड की महिलाएं शामिल हुई इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री धर्मपाल घटौर युवा नेता लोकेश आचोलिया पार्षद प्रतिनिधि धीरज जैन महेश उमेश माहेश्वरी महेश नामदेव दौलत यादव संजय धाकड़ मौजूद रहे