सुल्तानपुर के समीप भीषण सड़क हादसा बाइक सवार 4जनों की मौत
स्टेट हाइवे 70पर मोरपा के पास कार ने मारी थी टक्कर

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अमंगल होता दिखाई दिया और मोरपा गोराजी के समीप स्टेट हाइवे 70कोटा इटावा राजमार्ग पर कोटा की और से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी उक्त हादसे बाइक सवार दंपति एक 17वर्षीय किशोरी और एक दूध मुहे 8माह के बालक की दर्दनाक मौत हो गई
सूचना पर सुल्तानपुर एसएचओ सत्यनारायण मालव मौके पर पहुंचे और घटना की पूर्ण जानकारी ली वही घटना के बाद अस्पताल परिसर में लोगो की खासी भीड़ जमा हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरा उर्फ लियाकत अपनी पत्नी साली और बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर इटावा से अपने गांव गांव भौंरा लौट रहा था उस दौरान मोरपा गोराजी के पास यह सड़क हादसा हो गया जिसमें चारों की मौत हो गई
सुल्तानपुर एसएचओ सत्यनारायण मालव के अनुसार मृतकों में लियाकत हुसैन,पत्नी सितारा 8माह का बालक लईक और 17वर्षीय जिया शामिल है सुल्तानपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है