किसान राम प्रसाद धाकड़ पर हमले को लेकर धाकड़ समाज में आक्रोश प्रशासन से कार्रवाई की मांग

इंजीनियर रवि मीणा
Voice Of Public Rajasthan
कोंटा: कोंटा में सोमवार रात को गुलाबपूरा (बारां) निवासी रामप्रसाद धाकड़ जो की गांव से भामाशाह मंडी में अनाज बेचने जा रहे थे उसी दौरान उन पर अज्ञात बदमाशो ने लूट की नियत से रायपुरा चौराहा कोटा मे जानलेवा हमला कर दिया जो की बहुत निंदनीय है ! हमलावरों द्वारा रामप्रसाद धाकड़ को बुरी तरह घायल कर दिया गया, पीड़ित घायल अवस्था में उद्योग नगर थाने पहुंचा और बाद में राजस्थान धाकड़ महासभा के संरक्षक तुलसीराम धाकड़ कालातलाव व युवा संघ प्रदेशाध्यक्ष नरेश धाकड़ चलेट द्वारा उनको उद्योग नगर थाने से न्यू मेडिकल हॉस्पिटल, कोटा ले जाकर उनको भर्ती कराया गया ।
पीड़ित के अनुसार हमलावर आरजे 20 युऐ 0946 नंबर वाहन लेकर लूटमार करने आए थे। पीड़ित एक किसान है और कोटा भामाशाह मंडी एशिया की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी है यहां हजारों किसान रोज अनाज बेचने आते हैं अगर इस तरह से किसानों पर हमला होगा तो किसान लोग कोटा और भामाशाह मंडी आने से कतराने लग जाएंगे जिससे एक भयावह स्थिति पैदा होगी क्योंकि पूर्व में भी इसी क्षेत्र में और हाइवे के आस पास किसानों पर ऐसे हमले हुए है जिसमें पुलिस द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मामले में उचित कार्यवाही कर के पीड़ित को शीघ्र न्याय दिया जाए जिससे किसानों और आम नागरिकों में डर का माहौल ना फैले और ऐसे आदतन अपराधियों को गंजा करके इनका जुलूस निकाला जाए एवं इनके घरों पर बुलडोजर कार्यवाही की जाए। अगर समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो धाकड़ समाज सभ वर्ग के किसानों को साथ लेकर उग्र आंदोलन के माध्यम से न्याय की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान ज्ञापन में राजस्थान धाकड़ महासभा के संरक्षक तुलसीराम धाकड़, प्रदेशाध्यक्ष नरेश धाकड़ चलेट, शहर जिलाध्यक्ष जगदीश धाकड़, पुरूषोतम धाकड़, सतीश धाकड़, शुभम धाकड़, गुमानी शंकर धाकड़, बालाशंकर धाकड़ , महावीर धाकड़, नितेश धाकड़, रघुवीर धाकड़, बाबूलाल धाकड़ दीपक धाकड़, मोनू धाकड़, आकाश धाकड़, कौशल धाकड़, हरिओम धाकड़, सुरेश धाकड़, मनीष धाकड़, विष्णु धाकड़, चर्चित धाकड़, सुरेश धाकड़ सहित सैकड़ों धाकड़ समाज बंधु मौजूद रहे।