हरिपुरा ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इंजी.रवि मीणा
वाईस ऑफ पब्लिक राजस्थान
कोंटा ज़िले के सुल्तानपुर पंचायत समिति के हरिपुरा ग्राम वासियो ने उपखण्ड कार्यालय दिगोद व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है! हाल ही में पंचायत परिसिमन में छीपरदा गांव को पंचायत मुख्यालय बनाया जा रहा जिसमे हरिपुरा गांव वालो ने आपत्ति जताई है की हरिपुरा गांव जो की छीपरदा व गोकुलपरा के मध्य में स्थित है और मेगा हाइवे से महज 3 km दूर है
छीपरदा गांव बाड़ग्रस्त क्षेत्र है और फोरेस्ट गाड़ियाल के अंतर्गत आता है इसलिए वहां पंचायत बनाया उचित नहीं सभी सुविधाओ को देखते हुऐ हरिपुरा गांव को पंचायत मुख्यालय बनाना ही उचित है या खेड़ली थारला व हरिपुरा को मिलाकर एक नई पंचायत बनाई जा सकती ! अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जायेगा! युवा नेता नेमीचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की सभी ग्रामीणों ने हरिपुरा गांव पंचायत को पंचायत बनाने के लिए सभी की सहमति से उपखंड़ अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है! इस मौके पर मायाराम गुर्जर हरिओम मीणा ओमप्रकाश मेघवाल भरत मीणा सत्यनारायण गुर्जर प्रशांत मीणा महावीर मेघवाल मौजूद रहें!