राज्य

एसडीएम सपना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई समीक्षा बैठक

आगामी गर्मी में हीट वेव के मध्यनजर विभागीय समीक्षा बैठक

बी एम राठौर सांगोद

सांगोद उपखंड अधिकारी सपना कुमारी की अध्यक्षता में आगामी गर्मी के मौसम मे हीट वेव/लू-ताप से बचाव एवं विभागीय तैयारियों की समीक्षा हेतु पंचायत समिति सांगोद में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम सपना कुमारी ने लू /हीट वेव से बचाव हेतु ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को उपखंड सांगोद के समस्त चिकित्सा संस्थानों में पेयजल, छाया, दवाईयों, संसाधानों एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्ध हेतु निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त कर रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया तथा खंड विकास अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक नरेंगा स्थल पर छाया-पानी, चिकित्सा किट की उपलब्ध सुनिश्चित करने तथा पीएचईडी विभाग के आपसी समन्वय से प्रत्येक ग्राम में पेयजल की उपलब्धता तथा पीएचईडी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल की सुनिश्चितता करने तथा पेयजल की कमी वाले स्थानों पर टेंकर लगाने, खराब पडे हैंडपंप दुरूस्त करवाने संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।


शिक्षा अधिकारी सांगोद को विद्यालयों में पेयजल, छाया इत्यादि सुनिश्चित करने तथा विद्यालयों में प्रार्थना छाया वाली जगह पर ही करवाने हेतु निर्देशित किया। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को पराली/फसल के अवशेष जलाने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग गर्मी के मध्यनजर पशुओ से संबंधित दवाईयों का भंडारण रखने तथा गौ शालाओं में पशुओं को छाया-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा बैठक में बिना अनुमति के अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, आयुर्वेद/हॉम्योपैथिक, जलदाय विभाग,राजीविका वन विभाग नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *