राज्य

मध्यप्रदेश के सिंगोली में जैन मुनियों से की गई मारपीट के विरोध में ज्ञापन

प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सांगोद उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी को दिया ज्ञापन

बी एम राठौर सांगोद

सांगोद-आज हिन्दू जागरण मंच सांगोद के कार्यकर्ता चैतन्य हनुमान जी के मंदिर सांगोद पर इकट्ठा होकर रेली के रूप में नारेबाज़ी करते हुए गांधी चौराहा होते हुये मिनी सचिवालय पहुंचे यहां पहुंचकर मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कछाला गांव में रात्रि में विश्राम करतें समय तीन जैन मुनियों पर राजस्थान के चित्तोढगढ जिले के छः बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से प्राणघातक हमला करने वाले अपराधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उपखण्ड अधिकारी को राजस्थान व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपराधियों पर कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सोपा इस अवसर पर नगर अध्यक्ष धनराज नागर ने बताया कि ऐसी घटना से समस्त संत समाज में भय का माहौल बना हुआ है।


संत समाज व हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करनें वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकनें के लिए सरकार के स्तर से कठोर कदम उठायें जायें व गिरफ्तार बदमाशों को कठोर सजा दिलायी जाये।
भविष्य में यदि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो समस्त हिन्दू समाज को सड़को पर उत्तरकर प्रदर्शन करनें के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस अवसर पर विहिप पूर्व जिला मंत्री बनवारी गौड़ हतोड़िया,हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक भंवर सिंह हाड़ा, तहसील संयोजक बलराम प्रजापति, प्रखंड युवा प्रमुख शंभू नागर,नगर सहसंयोजक कृष्ण मुरारी नागर, वीरेंद्र सुमन,भाजपा के दिलीप गर्ग, पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी,अनिल शर्मा, गोवर्धन सोनी ,अन्नू पिपलिया,चंदू खंगार,नरसी जंगम, कृष्णकांत गौतम,एड भोला शर्मा, रामावतार राठौर, रविंद नागर,जोधराज गुर्जर, सहित सर्व जैन समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *