ब्रह्मा, विष्णु, शिव की उत्पत्ति व स्थिति पर संत रामपाल जी महाराज का ज्ञान

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी के अमरपुरा ग्राम में संत रामपाल जी महाराज का एकदिवसीय विशाल सत्संग आयोजित हुआ, जिसमें सत्संग का प्रसारण LCD के माध्यम से किया गया। संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में ब्रह्मा, विष्णु और शिव की उत्पत्ति और स्थिति पर गहरी चर्चा की। उन्होंने गीता और श्रीमद देवी भागवत पुराण के श्लोकों से इस विषय को प्रमाणित
किया। संत जी ने कहा कि ब्रह्मा, विष्णु और शिव की उत्पत्ति परमेवर कबीर साहेब से हुई है। गीता के अध्याय 15, श्लोक 1-2 और 16-17 में इस विषय पर विस्तार से बताया गया है। उन्होंने कबीर साहेब की वाणी का संदर्भ देते हुए कहा: ‘कबीर, अक्षर पुरुष एक पेड़ है, निरंजन वाकी डार।
तीनों देवा सारखा है, पात रूप संसार। संत रामपाल जी के प्रवचनों ने श्रद्धालुओं की शंकाओं का समाधान किया। सत्संग के दौरान वेद, गीता और अन्य शाखों को साध्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में निशुल्क नाम दीक्षा और चाय बिस्किट की व्यवस्था की गई रामपाल जी महाराज के ज्ञान से श्रद्धालुओं ने जीवन बदलने का संकल्प लिया।