राज्य
ब्यावर में हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर. श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड की ओर से हनुमान प्रकटोत्सव के मौके पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। साथ ही पंचायत बोर्ड की ओर से प्रकाशित अलौकिक सुंदरकांड पुस्तिका का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष दिलीप जाजू, मंत्री मनीष दरक सहित कार्यकारी में हनुमान चालीसा और आरती की। कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला परिषद, युवा संगठन सहित कार्यकारी सदस्यों ने भाग लिया। अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।