सांगोद में माली समाज ने मनाई ज्योतिबा फुले जयंती

माली समाज ने मनाई ज्योतिबा जयंती ।
बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में माली समाज द्वारा समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 भी जयंती कोटा रोड माली सभागार भवन में बड़ी धूमधाम से मनाई गई माली समाज के लोगों ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके अपने-अपने विचार प्रकट किया महात्मा ज्योतिबा फुले न केवल समाज सुधारक थे बल्कि महिला शिक्षा के अग्रदूत भी थे उन्होंने जातिवाद छुआछूत के विरुद्ध भी आवाज उठाई वह हमेशा शिक्षा पर जोर देते थे तथा गरीबों पिछड़ों दलितों के उत्थान के लिए सभी लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर समाज सुधार का कार्य किया करते थे
महात्मा ज्योतिबा फुले गरीब परिवार से थे परिवार का पालन पोषण बागवानी खेती बड़ीकरते रहते थे परंतु उनमें शिक्षा के प्रति अटूट प्रेम था विचार गोष्ठी के बाद सभी लोग मलियान सभागार भवन से मोटरसाइकिल की रैली के रूप में जब तक सूरज चांद रहेगा ज्योतिबा फुले तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाते हुए सब्जी मंडी के पास लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रसाद वितरण करके समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि हम सभी लोग महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए गए मार्ग पर ही चलेंगे,
विचार गोष्ठी में घनश्याम सुमन जगन्नाथ सुमन राजेंद्र गहलोत बाबूलाल सुमन जगन्नाथ अध्यापक वीरेंद्र सुमन परमानंद सुमन हीरालाल जी सुमन ललित प्रेमचंद सुमन बृजमोहन सुमन राम गोपाल सुमन नंदकिशोर सुमन परमानंद सुमन सत्यनारायण गहलोत इंद्र कुमार सुमन हेमंत परमानंद तोलाराम सुमन आदि मौजूद रहे ।