राज्य
बालाजी मंदिर में विशाल भंडारे में हजारो श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर.हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को नगर स्थित श्री मठ के बालाजी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
शाम 5 बजे से शुरू हुए भंडारे में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं, जो देर रात्रि तक जारी रहीं। भक्तगण जय बजरंगबली के जयकारों के साथ भक्ति रस में डूबे दिखाई दिए। बालाजी दरबार में अलौकिक श्रृंगार और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भंडारा भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।