दंड धारण और दुपट्टा धारण के बाद निकाली विशाल शोभायात्रा
विहिप और बजरंगदल का संयुक्त कार्यक्रम संपन्न

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर . नगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव के मोके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई । जिसका प्रारंभ विजय हनुमान जी मंदिर से हुआ प्रांत धर्म जागरण प्रमुख इंद्रराज मीणा और जिला सह मंत्री रामेश्वर राठौर ने बताया कि शुरुआत में एकत्रीकरण के बाद कार्यकर्ताओं को दंड धारण , दुपट्टा धारण कराया गया इस मोके पर वक्ता प्रताप सिंह नागदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म हमेशा से ही गोरान्वित करने वाला धर्म है हमे गर्व होना चाहिए कि हम हिन्दू है उन्होंने गाय ,नारी ,हिन्दू धर्म और प्रकृति की रक्षा का संकल्प भी दिलवाया उसके बाद शोभायात्रा शुरू हुई जिसमे बजरंग दल के कार्यकर्ता अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्य मार्गो से होकर गुजरे इसके बाद थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
कार्यक्रम का समापन मठ के बालाजी पर हुआ । बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक मनोज धाकड़, जिला प्रचार प्रमुख महावीर मीणा, अनिल मेघवाल, मुकेश प्रजापत,लड्डू मीणा,नगर संयोजक अमित मीणा ,दीपक सुमन, भवानी शंकर , आयुष, नितेश, रूपेश आदि कार्यकर्ताओ का सक्रिय योगदान रहा ।