राज्य

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे सुल्तानपुर के दौरे पर

लोगो ने लोकसभा अध्यक्ष को बताई समस्याएं

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

दीगोद. क्षेत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सुल्तानपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न समाजों के संगठनों के साथ ही ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा । जहां दीगोद व्यापार संघ की ओर से लोकसभा स्पीकर को ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के पुनर्गठन में प्रस्तावित नई पंचायत समिति सिमलिया के स्थान पर दीगोद को ही पंचायत समिति बनाए जाने के लिए व्यापार संघ अध्यक्ष किशन सेन,उपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल और सीपी शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा । इसी तरह गोकुलपुरा गांव वासियों द्वारा भी लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए गोकुलपुरा को जालिमपुरा ग्राम पंचायत में ही यथावत रखने की मांग की ।जहां गांव वासी दुर्गा शंकर, राजकुमार सैनी ,दीपक गोचर ,राजकुमार नंदवाना आदि ने बताया कि गोकुलपुरा गांव वर्षों से ग्राम पंचायत जालिमपुरा में जुड़ा हुआ है। जिसकी दूरी 5 किलोमीटर है अभी नवगठित छीपड़दा में जोड़ा जा रहा है।जबकि उसकी दूरी 10 किलोमीटर है।

उन्होंने गांव को जालिमपुरा में ही रखने की मांग की। इसी तरह अमरपुरा गांव वासी हरीश यादव और नरेश शर्मा के नेतृत्व में गांव वासियों ने अमरपुरा पंचायत को पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में रखने की मांग की। वही सुल्तानपुर पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश शर्मा ने सुल्तानपुर उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग की। इसी तरह सुल्तानपुर चेयरमैन प्रतिनिधि विनीत शर्मा द्वारा स्वागत सम्मान किया। जहाँ शिवा प्रजापति, राकेश गोस्वामी द्वारा ज्ञापन सौंपकर कहा कि सुल्तानपुर से झोटोली तक सड़क मंजूर की गई थी, जिसका काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी तालाब की पाल से इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओर जाने वाले आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क नहीं बनवा रहे हैं। गुरुवार रात को यहां गिट्टी मिट्टी डालकर 100 फीट पर इंटरलॉकिंग की गई। लोगों ने मांग की कि इसे हटाकर 500 मीटर के टुकड़े पर सीसी सड़क बनाई जाए तो वही सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अजय दाधीच के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सुल्तानपुर में ब्राह्मण समाज के लिए भूमि आवंटन की मांग की। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य संघ जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा भी मौजूद थे। ।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *