सुल्तानपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शामिल हुए लोकसभाध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री
महात्मा फुले के आदर्श-सिद्धान्त आज भी समाज के लिए पथ प्रदर्शक - बिरला

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को नगर मे झोटोली रोड पर आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्याथिति के रूप मे शामिल हुए।जहाँ उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर और सुल्तानपुर पंचायत समिति प्रधान कृष्णा शर्मा भी मौजूद थी। इस मौके पर लोकसभाध्यक्ष बिरला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए ज्योतिबा फुले जी का संघर्ष आज भी हमारे लोकतंत्र की दिशा तय करता है। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाते हुए असमानता के विरुद्ध सतत संघर्ष किया, जो आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। फुले जी ने सामाजिक क्रांति, महिला शिक्षा, समानता और न्याय की दिशा में जो चेतना जगाई, वह आज भी समाज को मार्ग दिखा रही है।
उन्होंने जीवनभर सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष किया और अपने विचारों व कर्म से पीढ़ियों को प्रेरित किया बिरला ने कहा कि आज वंचित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, अब ज़रूरत है कि उनका लाभ प्रत्येक गाँव और परिवार तक पहुँचे। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब अधिकार, शिक्षा और स्वावलंबन समाज के हर कोने तक पहुँचे।
माली समाज की रही विशेष भूमिका-
इसी तरह ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और न्याय के प्रसार में माली समाज की भूमिका विशेष रही है। अन्नदाता के रूप में यह समाज न केवल राष्ट्र की सेवा करता है, बल्कि श्रम, अनुशासन और सौहार्द के संस्कारों को भी आगे बढ़ाता है। फुले जी के विचारों को अपने आचरण में ढालकर माली समाज ने समाज को समावेशी और प्रगतिशील बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम के दौरान तहसील अध्यक्ष लेटर चंद सुमन द्वारा सुल्तानपुर में माली समाज के लिए आवंटित भूमि के खसरा नंबर परिवर्तन की मांग की जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने 15 दिन में पूर्ण समस्या समाधान का आश्वासन दिया।इसी तरह कार्यक्रम मे महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने संबोधन करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले के पदचिन्हों पर चलकर समाज और उन्नति करेगा । इस मौके पर अखाडा प्रमुख नाथूलाल पहलवान, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अजमेरा, महिला कर्मचारी अध्यक्ष कमलेश आदि भी मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम में रमेशचंद सुमन, रामभरोस सुमन ,छोटू लाल, बृजमोहन ,मुकेश सुमन, महेश सैनी आदि ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई