शिविर में भी दिखा गर्मी का असर 138 मरीज आए 18 का होगा मोतिया बिंद ऑपरेशन

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद की अग्रवाल सोशल ग्रुप सांगोद के तत्वाधान में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर ज़िला विदिशा म्.प्र.की तरफ से शुक्रवार को काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में निशुल्क नेत्र जांच परामर्श एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
शिविर में कुल 138 नेत्र रोगी आए जिनका सदगुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर से आए डॉक्टर बाल कृष्ण रॉय और गोलू राठौर ने आँखों का चेकअप कर 18 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन कर 30 को परामर्श के साथ दवा का वितरण और पूर्व में ऑपरेशन करवाने वालो में से आए 90 व्यक्तियों की आंखो के प्रशिक्षण और नंबर की जांच कर उन्हें चश्मों के साथ दवा व परामर्श दिया ।
शिविर में जोगड़ा से आई गोपी बाई मोग्या को समय रहते नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर को नहीं दिखाने पर दोनों आंखों में बुरी तरह से मोतिया बिंद पक जाने से काला पानी उतर कर दोनों आंखों की रोशनी जाने से पूर्ण रूप से अँधापत आ आ गया उसे भी संभावित ऑपरेशन के लिए आनंदपुर भिजवाया गया।
ऑपरेशन के लिए शुगर के बाद शेष 15 रोगियों को बस द्वारा आनंदपुर रवाना किया ।
ऑपरेशन करवाने वाले सभी मरीजों का आना जाना रहना खाना,चश्मे,ऑपरेशन व दवा आदि सभी प्रकार के खर्चे संस्था की तरफ से निशुल्क रहेंगे ।
शिविर में अनिल मंगल,राकेश मित्तल,अवधेश सिंघल, जगदीश नागर,लोकेश गोयल,सत्यनारायण नंदवाना आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।
संस्था के सदस्य आनंद मंगल ने बताया कि अगला केम्प 9 मई 2025 शुक्रवार को काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में लगेगा जिसमें शिविर में आने से पूर्व ब्लड प्रेशर और शुगर पर नियंत्रण करके आने व मोतिया बिंद पूर्ण पकने के पहले ऑपरेशन प्राथमिकता से करवाने का निवेदन किया ।