सर्वोदय संकल्प शिविर के तत्वावधान में किया श्रमदान

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में सर्वोदय संकल्प शिविर के तत्वावधान में न्यू राजीव गांधी नगर स्थित भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर श्रमदान किया।
सर्वोदय मंडल कोटा के कार्डिनेटर किशोर माथुर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नवनियुक्त कोटा दक्षिण विधानसभा प्रभारी दिलीप सिंह नाथावत की अगुवाई में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कोटा दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी और जयेश शृंगी शामिल रहे। सर्वोदय संकल्प शिविर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोटा सर्वोदय मंडल और कांग्रेसजन ने संकल्प लिया कि समय समय पर श्रमदान करेंगे और हम सभी अपने अपने क्षेत्रों मे श्रमदान करते हुए आमजन को भी प्रेरित करते रहेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर जिला सचिव मोहन सैनी, विजय गुप्ता, मंजू चौधरी, सेवादल प्रदेश सचिव हंसराज गोस्वामी, ब्लॉक सचिव मनोज अजमेरा, सेवादल महासचिव जिया ऊल हक, सर्वोदय मंडल कोटा से फतेहचंद बगला, रजिया बानो, विकास श्रीवास्तव सहित सर्वोदय युवा मंडल, यूथ कांग्रेस आदि के कार्यकर्ता सम्मिलित रहें।