राज्य

महावीर जयंती पर हुई विशाल भजन संध्या – भक्तिमय वातवरण में झुमे श्रद्धालु

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता ब्यावर

ब्यावर। श्री सकल जैन संघ के तत्वाधान में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत गुरूवार रात्री को महावीर बाजार में विशाल भजन संध्या सम्पन्न हुई। भजन संध्या का आगाज नवकार महामन्त्र पर प्रस्तुति के साथ हुआ। भजन संध्या में नगर की नन्हें मुन्हें कलाकारों ने भजनों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतिया दी। प्राज्ञ महिला मंडल द्वारा महासती चनदनबाला के जीवन पर भावुक कर देने वाली नाटिका का मंचन किया गया। ऋषिका नाहर डांस ग्रुप द्वारा नयनाभिराम नृत्य कि प्रस्तुति के साथ भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव को मनाया। जिसमें लगभग 27 नन्हें-मुन्हें बालक बालिका शामिल रहें।


नीलेश बुरड़, समकित जैन, दक्ष रुनिवाल, साक्षी जैन, दर्शना भंडारी, समृद्ध जैन, दर्शना जैन, नव्य मेहता, हर्षित श्रीश्रीमाल, रिया जैन, विदिशा जैन आदि ने अपनी सुमधुर आवाज में दिलकष भजनों की प्रस्तुति दी। जिससे श्रौता मंत्र मुग्ध होकर बैठे रहे। भजन संध्या में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए जैन समाज के विभिन्न संघ, युवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा सहयोग किया गया।
महेंद्र छाजेड़, अरिहंत काँकरिया एवं महेन्द्र सांखला ने सफलता पुर्वक मंच का संचालन किया। मंच संचालन में संयोजकों ने छोटी – छोटी शायरियों एवं भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को बांधे रखा। साथ ही संचालन के मध्य में अपनी ओर से भजन प्रस्तुति भी दी। भजन संध्या में देर रात्री तक भी हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। जिनमें स्थानक वासी वीर संघ संस्थान, जैन मित्र मंडल, शांत क्रांत जैन संघ, जैन दिवाकर संघ, अरिहंत जैन सधुमार्गी संघ, जैन खतरगच्छ संघ, जैन त्पागच्छ संघ, सुधर्मा जैन संघ, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, श्री प्राज्ञ जैन मित्र समिति, रत्न हितैषी श्रावक संघ, मुक्ता मिश्री जैन न्यास समिति, नानक प्राज्ञ संघ, प्राज्ञ सोहन सुदर्शन वैयावच्च फाउंडेशन ,जयमल जैन श्रावक संघ के सदस्य श्री पदमचंद बंब, मनोज बाबेल, रिखबचंद खटोड़, दिलीप बाबेल, हेमंत बाबेल, दिलीप बोरुंदिया, दिलीप भंडारी, सुनील मेहता, रूपेश कोठारी, अमित रांका, दिलीप भंडारी, नितेश लोढा, प्रकाशचंद मेहता, गौतम हिंगड़, अभिषेक रुनिवाल, मनीष मेहता, महावीर प्रसाद नाहटा, अनिल डोसी, दीपक बाफना, पदम चन्द बम्ब, दिनेश बाफना, रत्नेश रुनिवाल, मनीष भंसाली, अशोक पालडेचा, प्रकाश मकाना, संजय नाहर, कमल छाजेड़, राजेंद्र सेठिया, संजय चोरडिया, सुरेशचंद्र कांकरिया, पदमचंद कांकरिया, राकेश डोसी, नीलेश बुरड़, दुलीचंद मकाना, आशीष डोसी, धर्मेंद्र बिनायकिया, महेंद्र छाजेड़, कमलेश सिंघवी, पीयूष रांका, सिद्धार्थ श्रीश्रीमाल, भंवरलाल रांका, गुलाबचंद रांका, बाबूलाल आच्छा, सुशील मेहता, प्रदीप बोहरा, नवीन मेहता, अरिहंत कांकरिया, प्रिंस ओस्तवाल, रिखबचन्द खटोड़, सुरेश खींचा, कमल छाजेड़, गौतम बाबेल, प्रकाश मकाणा, पुनमचन्द भन्साली, धनराज रांका, राजेश नाहर, पंकज गादीया, अजय डोसी, धनेन्द्र डोसी, राजेश छललानी, रिषभ पीपाड़ा, राजेश रांका, पंकज डेडिया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में सभी कलाकारों का श्री सकल जैन समाज ब्यावर की तरफ से बहुमान किया गया। आयोजक मण्डल ने सभी कलाकारों, सहयोगियों, मिडिया बन्धुओं, प्रषासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा प्रशासन, नगर परिषद ब्यावर एवं जैन समाज के सभी संघों, युवा एवं महिला मण्डलों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *