इस बार भी भव्यता के साथ हर्षोल्लास से मनाएंगे भगवान् परशुराम जी का जन्मोत्सव
सर्व ब्राह्मण समाज उपखंड दीगोद की बैठक संपन्न,तीसरी बार हरिप्रकाश शर्मा बने अध्यक्ष

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर .नगर में गुरुवार देर शाम सर्व ब्राह्मण समाज उपखंड दीगोद की बैठक सिन्धी की टाल पर आयोजित हुई जिसमे हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अजय दाधीच ने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से कार्यक्रम समिति का गठन किया गया ।
जिसमे लगातार तीसरी बार भी हरिप्रकाश शर्मा दीगोद को अध्यक्ष नियुक्त किया वहीं घनश्याम पाठक उपाध्यक्ष ,हेमंत शर्मा कोटडाद्वीप सिंह और विनोद शर्मा महामंत्री , दुर्गाशंकर शर्मा कोषाध्यक्ष ,अजय शर्मा सह कोषाध्यक्ष ,संरक्षक जगदीश कलमंडा ,ब्रह्मानंद शर्मा ,रामावतार झाला ,चन्द्रप्रकाश दाधीच ,संगठन मंत्री रविन्द्र व्यास ,अजय शर्मा ,कार्यक्रम पुजारी मयंक गोतम ,यूथ अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ,यूथ संयोजक पारस शर्मा और जितेन्द्र शर्मा मंडावरा को नियुक्त किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने गाँव गाँव से हर परिवार को जोड़ने ,समाज की एकजुटता रखने और भव्य कार्यक्रम पर उत्साहवर्धन किया ।
बैठक में यह लिए निर्णय –
कार्यकारिणी गठन के बाद सर्वसहमति से 28 अप्रेल सोमवार को धूमधाम से परशुराम जन्मोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया । जिसमे भव्य शोभायात्रा ,परशा धारण कार्यक्रम ,उपनयन संस्कार और स्नेह भोज पर सहमती बनी इसको लेकर 16 अप्रेल बुधवार को सुबह 9 बजे जुलुस के रूप में थाने के गणेश जी को निमंत्रण देने का भी कार्यक्रम तय किया गया । बैठक में दिनेश शर्मा ,विकास दाधीच ,शुभम शर्मा ,गिरिराज पारीक ,सोमेश दाधीच ,भूपेंद्र शर्मा ,संजय आचार्य ,राजेंद्र शर्मा ,ललन शर्मा ,हिमांशु आदि मोजूद थे । बैठक का संचालन नमोनारायण पारीक ने किया जहां अंत में भगवान परशुराम की जयघोष के साथ बैठक का समापन हुआ