हरिपुरा गांव में खेत पर जाने के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष चार गंभीर घायलों को कोटा रेफर

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी तहसील के हरिपुरा गांव में खेत के रास्ते विवाद ने गुरुवार सुबह हिंसक रूप ले लिया जिसके बाद दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई इस घटना में 7 से 8 लोग घायल हुए जिनको रामगंजमंडी अस्पताल लाया गया जहां पर चार गंभीर रूप से घायलों को कोटा रैफर कर दिया गया
एक पक्ष के विनोद खाती ने आरोप लगाया है कि वह सुबह खेत पर गया था वहां काशीराम धाकड़ ईश्वर, कमल और रितेश ने उस पर हमला कर बंधक बना लिया जब उसके परिवार के गोविंद और कैलाश बचाव के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया वहीं दूसरे पक्ष के काशीराम का कहना है कि उन्होंने पहले से ही गाली-गलौज को लेकर विनोद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी गुरुवार सुबह विनोद अपने परिवार के साथ खेत पर आया और आते ही हथियार डंडे और पाइप से हमला कर दिया जिसके
सभी घायलों को पहले रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया जहां एक पक्ष के काशीराम और दूसरे पक्ष के कैलाश विनोद गोविंद को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण कोटा रेफर कर दिया गया जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दी है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है दोनों और से पर्चा बयान लिए गए हैं जिस पर जांच की जाएगी