भजन गायक की अनोखी सेवा ,गौवंश को परोसी गई 1 क्विंटल लापसी

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
दीगोद. कस्बे में श्री श्याम मित्र मंडल और श्री बालाजी गो रक्षा दल, सिमलिया द्वारा केशव गोशाला दीगोद में बुधवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा के जन्मदिवस पर 1 क्विंटल लापसी बनाकर गोवंश को खिलाई गई। मंडल के सचिन शर्मा और रोहित बघेरवाल ने बताया कि गोकुल शर्मा ने अपने भजनों से आध्यात्मिक चेतना को जगाने का कार्य किया है और अब उनके जन्मदिवस को भी सेवा के रूप में मनाकर समाज को नया संदेश दिया गया है।
इस अवसर पर न केवल गोशाला में रह रहे गोवंश, बल्कि रास्तों में घूम रहे निराश्रित पशुओं को भी लापसी खिलाकर उनका पूजन किया गया। मंडल ने यह भी कहा कि जन्मदिन जैसे निजी आयोजनों को फिजूलखर्ची के बजाय सेवा कार्य में बदलना आज की ज़रूरत है।इस मोके पर गुलशन नागर, हनुमान मीणा, प्रीतम सुमन, चन्द्रप्रकाश वैष्णव सहित कई मोजूद थे