भीषण गर्मी में परिंदों की प्यास बुझाने आगे आए ‘पक्षी मित्र
दिल की हेल्पलाइन संस्था ने बांधे परिंडे

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. समाजसेवी संस्था दिल की हेल्पलाइन के आओ पक्षी मित्र बनो अभियान के तहत जगह जगह परिंडा बांधकर लोग पक्षी सेवा को आगे आ रहे है । इसी क्रम में दिल की हेल्पलाईन समाजसेवी संस्था के बेनर तले सुल्तानपुर चिकित्सा विभाग द्वारा सीएचसी प्रभारी डॉ. श्याम मालव के नेतृत्त्व में परिंडा बांधा गया
इस मोके पर चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक बैरवा ,डॉ. कमल मालव ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेंद्र मेघवाल ,डॉ. सविता सिंघल, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर मुकेश राठोर ,रामनिवास मेघवाल ,बिरम दयाल ,रामकरण चोधरी ,चेतन्यप्रसाद नंदवाना ,अक्षय दाधीच ,वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन मुकेश कराड ,एलएचवी विद्या गोड ,भूपेंद्र गोचर ,नर्सिंग ऑफिसर मल्लिका परवीन ,प्रियंका ,रिंका मीणा ,विकास दाधीच आदि मोजूद थे । संस्था के मयंक अग्रवाल और नमोनारायण पारीक ने बताया कि संस्था द्वारा पक्षियों की सेवार्थ निशुल्क मिटटी का परिंडा वितरण किया जा रहा है । जहाँ अब तक 10 दिनों में 150 से अधिक निशुल्क परिंडो का वितरण किया जा चुका है ।उन्होंने भीषण गर्मी में पक्षियों की सेवार्थ मदद को उत्साह से भागीदारी निभाने की भी अपील की है