राज्य
कम वोल्टेज से जनजीवन प्रभावित, युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सोंपा ज्ञापन

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. गर्मी के इस भीषण मौसम में सुल्तानपुर क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बिजली की आंख-मिचौली और कमजोर वोल्टेज के कारण कूलर-पंखे जैसे राहत देने वाले उपकरण भी बंद पड़ गए हैं। इससे आमजन खासा परेशान है।
बुधवार को देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर के निर्देश पर युवा मोर्चा सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा ने नेतृत्त्व में प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचा और कनिष्ठ अभियंता दीपक राठोर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई। इस मोके पर विकास मेघवाल,अजय दाधीच,दीपक मेघवाल,चेतन पंकज,रोहित शर्मा,नितिन शर्मा,सिद्धार्थ गौतम,विकास दाधीच,जितेंद्र पंकज,मनोज बेरवा,नरेश पंकज समेत कई मोजूद थे ।