उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने किया उप जिला चिकित्सालय सांगोद व गोण मंडी का औचक निरीक्षण किया

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद एसडीएम सपना कुमारी ने उप जिला चिकित्सालय सांगोद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने उप जिला चिकित्सालय में में ओपीडी एवं आईपीडी, लैबर रूम, प्रयोगशाला कक्ष, दवा वितरण कक्ष, दवा रिकॉर्ड रूम इत्यादि सुविधाओं का जायजा लिया। एसडीएम सपना कुमारी ने उपजिला चिकित्सा में साफ-सफाई संबंधी व्यवस्था नदारद मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा प्रभारी अधिकारी को साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया तथा चिकित्सालय में मरीजो से चर्चा की और संबंधित प्रभारी को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया। उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित कार्मिकों को राजस्थान सरकार से प्राप्त आमजन को निःशुल्क आरोग्य योजना एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही आमजन को अधिक से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहिया कराने हेतु समस्त चिकित्सा कार्मिकों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सांगोद को चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए तथा प्रभारी अधिकारी द्वारा मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की अंतिम बैठक अक्टूबर 2024 मे होना अवगत करवाया तथा वर्ष 2023-24 में केवल 03 बार ही बैठक आहूत की गई, इस पर एसडीएम सपना कुमारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोयायटी की नियमित बैठक आयोजित किए जाने के संबंध में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सांगोद एवं प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया तथा औचक निरीक्षण के दौरान राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य से संबंधित निःशुल्क योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया गया तथा निःशुल्क दवा योजना, जननी कलेवा योजना से मिलने वाले आहार की व बिल रजिस्टर नियमित रूप से संधारित करने के प्रभारी को निर्देश दिए। तत्पश्चात् कृषि उपज मंडी सांगोद में संचालित खरीद केंद्र का निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा कर किसानों को खरीद केंद्र पर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु मंडी सचिव एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कोटा को अवगत करवाया।