राज्य

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को सोफा ज्ञापन

खरीब फसल के खराबे की अनुदान आदान व फसल बीमा राशि शीघ्र दिलाई जाने की मांग

जितेंद्र कुमार नागर

इटावा में भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा द्वारा जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा व तहसील अध्यक्ष हुकम चंद मीणा के नेतृत्व खरीफ फसल के खराबे की अनुदान आदान राशि, प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि दिलाने एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय इटावा पहुंचकर एसडीएम रामनिवास मेहता को ज्ञापन सौंपा।

तहसील प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई हे कि इटावा उपखण्ड में खरीफ 2024 की सम्पूर्ण फसल अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो चुकी थी जिसको राजस्व विभाग द्वारा भी सर्वे में खराबा दर्शाया गया है किन्तु वर्तमान में रबी की फसल पककर घर में आ चुकी होने के बावजूद अभी तक भी किसानों की नष्ट हुई खरीफ फसल की अनुदान आदान राशि, प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि का भुगतान नहीं किए जाने से किसानों में नाराजगी, आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

साथ ही किसानों की विभिन्न समस्या पीपल्दा उपखण्ड में नवीन आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में त्रुटि सुधार का एक भी केन्द्र नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः तुरन्त प्रभाव से इटावा उपखण्ड में पांच केन्द्र स्थापित करके किसानों, आमजन को राहत प्रदान करे।

उपखण्ड के गैता, बम्बुलिया क्षेत्र में किसानों में एक भय का वातावरण बना हुआ है कि इस क्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट का सर्वे हो रहा है और हमारी जमीनों को सस्ती दर पर अधिगृहित किया जाएगा इस विषय में क्या सच्चाई है और यदि यहां कोई प्रोजेक्ट आ रहा है तो फिर किसानों की अधिगृहित जमीनों का मुआवजा किस दर से दिया जाएगा। यह सब विषय समय पर किसानों को बताया जाए। यदि किसी प्रकार के प्रोजेक्ट में किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाए तो प्रथमतः सिवायचक, अविकसित जमीनों का अधिग्रहण हो। भारतीय किसान संघ आपके माध्यम से अवगत कराते हुए मांग करता है कि यदि किसानों की नहरी प्रथम भूमि को अधिगृहित किया जाता है तो किसानों को 20 लाख रुपए प्रति बीघा की मुआवजा राशि दी जाए। दूसरी ओर जिन किसानों की संपूर्ण भूमि अधिगृहित हो उन किसानों को व्यावसायिक भूखण्ड के साथ परिवार में से एक सदस्य को नौकरी के साथ रोजगार की व्यवस्था हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान संघ कोटा जिला किसानों की भूमि को अधिगृहित नहीं करने देगा और आंदोलन करेगा।

पटवारियों को अपने पटवार मंडल के केन्द्र पर रहने के लिए पाबंद किया जाए। पटवार मंडल पर पटवारी नहीं मिलने के कारण किसान अपने आवश्यक कार्यों के लिए इधर उधर घूमते रहते है।

भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा अध्यक्ष हुकम चंद मीणा ने कहां उक्त ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए किसानों को राहत की अपेक्षा करते है। किसानों को उक्त राशि का भुगतान तुरन्त कराएं अन्यथा भारतीय किसान संघ को मजबूरन मई माह में आन्दोलन के साथ इटावा कस्बे को जाम किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन की होगी।

इस दौरान जिला युवा प्रमुख धनराज पारेता, मंत्री अशोक जांगिड़, कार्यालय प्रमुख नन्द बिहारी मीणा, विधि प्रमुख दीपक उपाध्याय, नगर अध्यक्ष बाबूलाल मीणा मेंदपूरा, नगर मंत्री रामहेत मीणा, प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर, ललतेश मीणा, जितेन्द्र कुमार नागर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *