आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र बनेठिया का निरीक्षण
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का आकलन टीम ने किया निरीक्षण

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के बनेठिया स्वास्थ्य केंद्र का टीम द्वारा निरीक्षण किया गया मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सामर ने बताया कि आज बुधवार को भारत सरकार की गुणवत्ता टीम जीशा कुमारन एवं विजया कुमारी द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का गुणवत्ता निरीक्षण किया गया जिसमें विभाग के क़रीब 100 बिंदुओं का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें चेकलिस्ट में दिए गए आठ एरिया निर्धारित कर रखे उन्हीं बिंदुओं पर दुर्गेश कुशवाह सीएचओ और अनीता बनर्जी एएनएम एवं आशा सहयोगिनी से प्रश्नोत्तरी की गई आज बीसीएमओ डॉ राजेश सामर , डॉ रघुराज मीणा ब्लॉक क्वालिटी टीम, डॉ सुनीता मेहरा , घृताची शर्मा एवं विनोद शर्मा जिला क्वालिटी टीम सहित कोटा के अधिकारी एवं ब्लॉक क्वालिटी टीम के सदस्य राजेश चौकनीवाल ,सोनम सुमन , पंकज लोधा प्रदीप माहवार सुरेन्द्र सोनी , गीतेश मेहरा ममता साहू द्वारा सहयोग किया गया
पिछले एक माह से ब्लॉक क्वालिटी टीम प्रभारी डॉ रघुराज मीणा के नेतृत्व में लगातार इस संबंध में कार्य किया गया है एवं प्रत्येक बिंदु का बारीकी की से अध्ययन कर कमियों को दूर किया गया है आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र के मापदंडों को पूर्ण करने हेतु समस्त रिपोर्ट एवं रिकॉर्ड तैयार किए गये है*