
इटावा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपल्दा ए के अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा विभिन्न क्षैत्रो में पूर्व सरकार ने विकास कार्यों के शिलालेख व अनावरण पट्टीकाओं पर विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान विकास कार्यों की पट्टीकाओ पर प्रशासन द्वारा अखबार, प्लास्टिक व सफेद सीमेंट लगवाकर ढक दिया गया था। जिनकोे आज तक साफ़ नहीं किया गया ।
विकास कार्यों की पट्टीकाओ को अभी तक ढककर रखने के रवैये को लेकर कान्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया ओर प्रशासन से शीघ्र विकास कार्यों की पट्टीकाओ की सफाई करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज मीणा, पसस हजारीलाल मीणा,मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मीणा, पार्षद काशीराम बैरवा, लटूरीलाल महावर, पूर्व पार्षद राजेन्द्र बैरवा, मनीष कोठारी, वीर प्रताप सिंह, हरिद्वार योगी, सत्यनारायण गोचर, इमरान दीवान, आदि सदस्य मौजूद रहे हैं।