मदरसा अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने बारां स्थापना दिवस के मोके पर जुलूस का इस्तकबाल किया
बारां स्थापना दिवस पर निकाला जुलूस

बारां में मदरसा अंजुमन कमेटी बारां के प्रवक्ता शाहीद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां स्थापना दिवस पर शहर में एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा और अन्य तरीकों से स्वागत किया गया था. यह जुलूस जिले के स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी भागीदारी की
इसी कड़ी में अंजुमन मदरसा कमेटी के सदर माजिद सलीम व नायब सदर जाकिर मंसूरी के नेतृत्व में अंजुमन चौराहा पर जुलूस का फूल मालाओं से इस्तकबाल कर बताया कि बारां स्थापना दिवस का यह जुलूस जिले के लोगों में उत्साह और गर्व की भावना को दर्शाता है. यह कार्यक्रम जिले के विकास और प्रगति को भी उजागर करता है. इस दोरान हाजी इकबाल नेता ,गाजी मसूद ,इशरत खान ,मुन्ना अब्बा आदि सदस्य मोजूद रहे