चेचट पुलिस ने जेठानी की हत्या के मामले में देवरानी को किया गिरफ्तार
चेचट पुलिस को मिली बड़ी सफलता 8दिन से फ़रार चल रही थी आरोपी महिला

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में चेचट पुलिस ने जेठानी की हत्या के मामले में फ़रार चल रही ,एक देवरानी महिला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलताएं हासिल की है। पुलिस ने फरार आरोपीया देवरानी ने पुरानी रंजिश को लेकर दराती व लडकी से हमला कर मृतका जेठानी की हत्या की बात क़बूल की है
कोटा ग्रामीण एसपी ने बताया कि दिनांक 2 अप्रैल को दिनेश मोतीलाल जाति अहीर उम्र 45 साल निवासी अलोद द्वारा रिपोर्ट पेश की दिनांक 1 अप्रैल को मेरी मां श्रीमति शांति बाई व मेरी काकी मोडी बाई के मध्य आपसी कहासुनी हुई थी। दिनांक 2 अप्रैल को सुबह सूचना मिली कि मेरी मां श्रीमति शांति बाई घायल अवस्था मे खेत पर पडी हुई है। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर श्रीमति शांति बाई की ईलाज दौराने मृत्यु हो गयी। मुझे शक है कि मेरी मां के साथ मेरी काकी मोडी बाई ने मारपीट कर हत्या की है। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एंव फरार अभियुक्ता मोडी बाई की गिरफतारी के लिये थानाधिकारी चेचट राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में आरोपीया मोडी बाई की तलाश हेतु विशेष टीमो का गठन कर टीमो को अलग-अलग टास्क दिये गये।
घटना स्थल पर एफएसएल, स्वान दल को बुलाया जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाया गया व आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये। अभियुक्ता की गिरफ्तारीः गठित विशेष टीमों द्वारा फरार आरोपीया की तलाश रिस्तेदारो, परिजनो के साथ मिनट टू मिनट गतिविधियों का गहनता से विश्लेषण एवं परीक्षण किया व रामगंजमण्डी से गुजरात, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली हरियाणा के रेल्वे रूट, बस स्टेण्ड पर स्थित 100 से अधिक केमरो को खंगाला गया एंव आरोपीया के सम्भावित आश्रय स्थलो, हॉटल, सराय, धर्मशालाओ आदि मे आरोपीया की तलाश के सार्थक प्रयास किये गये। टीम के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद थानाधिकारी, चतर सिह ,बाबुलाल, श्रीमति निरमा महिला को सूचना मिली कि उक्त हत्याकांड में वाछिंत आरोपीया मोडी बाई हरियाणा की तरफ जा सकती है। इस पर टीमो द्वारा अपनी कार्यकुशलता, तकनिकी सहायता एंव लगातार प्रयासो से फरार आरोपीया मोडी बाई पत्नी राधेश्याम जाति अहीर उम्र 70 साल निवासी अलोद थाना को रेवाडी हरियाणा से डिटेन कर अनुसंधान किया तो देवरानी ने पुरानी रंजिश को लेकर दराती व लडकी से हमला कर मृतका जेठानी की हत्या की बात क़बूल कर गिरफ़्तार किया है ।