भीषण गर्मी के बीच चोथे दिन भी नहीं आया नलों में पानी
गर्मी के बीच पीने के पानी को लेकर जनता परेशान

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी के मोड़क क्षेत्र के पीपल्दा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पानी को लेकर लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं पानी कों लेकर इधर-उधर भटकने कों मजबूर हैं सबसे ज्यादा परेशानी जानवरों को हों रहीं हैं जानवरों कों पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है सोमवार को भी पेयजल समस्या को लेकर रामगंजमंडी में शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई कि थी,जिसमें लोगों ने कहा था कि अधिकारी नहीं चाहते कि समस्याओं का समाधान हों अधिकारियों कि लापरवाही से जनता पीने के पानी को मोहताज है और हुआं भी वहीं जों लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगाए उसके अगले हीं दिन पीपल्दा सहित अमझार ईशवरपुरा भटवाड़ा मिनयाखेडी कमलपुरा आदि गांवों में पानी नहीं आया
ग्रामीणों ने बताया कि जब से हर घर जल योजना चालू हुईं तब से हीं इन गांवों में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी कि सप्लाई होती है तो बड़े गांवों में 48 घंटों में एक मोहल्ले में तो दूसरे दिन अगले मोहल्ले में पानी आता है इन गांवों में सर्दी के बाद से हीं पानी कि समास्या चालूं हों जातीं हैं इन दिनों तो गांव के नल कूप बोरिंग हैंडपंपों में भी पानी कम हवा ज्यादा आ रही हैं पत्थरी क्षेत्र होने से यहां वाटर लेवल जल्दी से कम होता है हमेशा हीं पानी को लेकर इन गांवों में परेशानी आती हैं अमझार गांव में पिछले 6 दिन से पानी नहीं टपका , ईशवरपुरा में भी यही हाल पीपल्दा में पिछले 72 घंटों से हों चुकें अब तक पानी कि सप्लाई नहीं हुई जिसको लेकर ग्रामीण लोगों कों भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं हैं जानवर कि खेलों में पानी नहीं गांव के अन्दर एक हीं खेल है और व 48 घंटों में एक हीं बाहर भरती है अन्य पंचायतों में टैंकरों से पानी कि सप्लाई होती हैं लेकिन इन गांवों में नहीं होती पानी कि सप्लाई जल जीवन मिशन योजना 2022 से शुरू हुईं थीं आज 2025 चल रहा लेकिन आज तक भी एक भी गांव में सहीं से पानी कि सप्लाई नहीं हुई भीषण गर्मी के बीच महिलाएं कुओं से ला रहीं पानी वहीं जानवरों को लेकर पशुपालक चिंतित हैं स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को भी नहीं मिलता पीने का पानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पानी कि समस्या अधिकारी एक दूसरे पर लगाते आरोप अधिकारियों कि उदासीनता के चलते नहीं मिल पा रहा पानी।