
गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी के फतेहपुर में आयोजित बारह बीज के उद्यापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र राजोरिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भीमराज गुर्जर ,झालावाड़ नगर परिषद पार्षद अंजना बैरवा ,मंगलम इंटक अध्यक्ष राजू चौहान,पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति प्रभुलाल बैरवा ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मंडा,बड़ौदिया सरपंच जयलाल बैरवा अतिथि रहे ।
इस अवसर पर प्रहलाद गुंजल ने कहा सनातन परम्परा में दलित कोई शब्द ही नहीं था यह शब्द जानबूझकर चलाया गया दलित समाज नहीं दबाया हुआ समाज हो सकता है । देश में सनातन परम्परा का रक्षक यही दबाया हुआ समाज रहा जिसने नीच काम करना स्वीकार कर लिया लेकिन अधीनता स्वीकार नहीं की और धर्म की रक्षा का काम किया ।
गुंजल ने कहा शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है आप बच्चों को पढ़ाए इससे ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा ।
महेंद्र राजोरिया ने कहा बाबा रामदेव ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया उसी को आज हमें अपने जीवन में उतारने का समय है ,भीमराव अंबेडकर ने हमे संविधान से ताकत प्रदान की है इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने अतिथियों का जुलूस के रूप में स्वागत किया ,इस अवसर पर जगदीश पोरवाल, चौथमल गुर्जर,मोहन बैरवा,रामकिशन बैरवा ,श्यामलाल बैरवा,गोवर्धन लाल बैरवा ,भवानीराम बैरवा ,योगेश दलाल ,श्याम आचार्य,दिलीप सिंह राठौड़,नाथूलाल मीणा ,अरविंद चिता,शंभू कांकर अनिल ओरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।