राज्य

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

देश भाईचारा सौहार्द चाहता है , गुंजल

गोलू राठौर रामगंजमंडी

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का सुकेत में आयोजित होली एवं ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल रहे विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राजोरिया रहे अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ने की समारोह में ए ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत तिवारी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम,मुश्ताक अंग्रेज ,नगरपालिका उपाध्यक्ष रमेश मीणा गुड्डू,पूर्व उपप्रधान राजेंद्र सिंह सिसोदिया,पूर्व सरपंच घांसीलाल मरमठ,प्रताप फ्रांसिस ,ब्लॉक महामंत्री संघटन कमल गुर्जर, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव जसविंदर सिंह विक्की निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रहलाद राठौर ने विचार व्यक्त किए,संचालन अब्दुल रऊफ सर ने किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व विधायक रामगंजमंडी प्रहलाद गुंजल ने कहा वर्तमान समय में देश किस दिशा में जा रहा पर विचार करने की आवश्यकता है ,सामाजिक समरसता के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है ,सनातन शब्द का अर्थ बिगाड़ा जा रहा है सभी धार्मिक ग्रन्थ कहते है ईश्वर एक है ,एक विचारधारा देश में माहौल बिगड़ने के लिए ही काम करती है ।
धर्म के आधार पर समाज को कैसे बांटा जाए पर काम भाजपा कर रही है ,कांग्रेस का विचार राष्ट्रीय स्तर पर देश को एक रखने की विचारधारा है ,भारत का संविधान ही कांग्रेस की विचारधारा है ।अंग्रेजों ने भारत में बांटो और राज करो कि नीति के लिए ही धार्मिक ,भाषा , क्षेत्रबाद और जातीय आधार पर तोड़ने की जो शुरुआत की कांग्रेस ने उसे नकारते हुए स्वतंत्रता का राष्ट्रीय खड़ा किया और आजादी के बाद उसी एकता की भावना के साथ संविधान के विचार पर काम किया ,लेकिन वर्तमान सरकार उसी अंग्रेजी नीति पर काम कर देश में धार्मिक ,क्षेत्रीय , भाषाई,जातीय आधार पर तोड़ने का काम कर रही है ,होली और ईद मिलकर मानना भारत की परंपरा रही है ,आध्यात्म की सोच में कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है ।
संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है संविधान की शपथ लेने वाले संविधान को हटाने की बात करते है , कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान का संरक्षक है । जुल्म करना अपराध है तो जुल्म सहना भी अपराध है कांग्रेस कार्यकर्ता जुल्म के खिलाफ खड़ा है देश की शांति समरसता कायम रखने का काम करे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए महेन्द्र राजोरिया ने कहा वर्तमान सरकार प्रशाशन के दबाव से कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारीगण को दबाने के काम कर रही है सुकेत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जहां से सत्ताधारी पार्टी का उपप्रधान जहां से विजय हुआ उसे बदनाम किया जाना यहां के लोगों का अपमानित करना है , स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कार्यकर्ता कमर कस ले जनता कांग्रेस के साथ है क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए आमजन कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है ,कांग्रेस कार्यकर्ता काम में लग जाए ।
अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ने कहा कार्यकर्ताओं के काम की समीक्षा की जा रही है कार्यकर्ता को काम के आधार पर निकाय चुनावों में टिकिट दिया जाएगा ,कार्यकर्ता के काम को पहचान मिलेगी ।
कार्यक्रम में शांति अहिंसा विभाग के सत्यनारायण खटीक, ब्लॉक उपाध्यक्ष और सुकेत मंडल प्रभारी मनीष जलखरे,ब्लॉक उपाध्यक्ष जहांगीर खान महासचिव वकार अहमद ,पिंटू मेहरा सचिव रईस हनोंतिया,बाबर हसन,पूर्व उपसरपंच फुरकान भाई ,सावन ललावत,शाहरुख खान,आसिफ ,शहजाद भाई ,इश्तियाक भाई,पीपाखेड़ी पंचायत अध्यक्ष जयनारायण कारपेंटर, अरनियाकला पंचायत अध्यक्ष राजाराम गुर्जर,रवि गौतम ,राजा भाई , चाँदू भाई ,इमरान ,तनवीर ,घनश्याम गुर्जर ,दुर्गा ,नईम ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *