राज्य
भीमपुरा गांव के पास नोलाइयों में लगी आग आधे घंटे में पाया काबू
भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार खंडेलवाल ने निभाया सामाजिक दायित्व

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
दीगोद. क्षेत्र के भीमपुरा गांव में नोलाईयो में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया जिसकी की सूचना कुलविंदर सिंह व प्रदीप मेघवंशी ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष इंन्द्रकुमार खण्डेलवाल को दी
भाजपा नेता खंडेलवाल ने सूचना मिलते ही दीगोद फायरबिग्रेड को तुरंत मौके के लिए भेजा जहां लोगों की सहायता से व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर दवाई छिड़कने की मशीन की मदद से आधे घंटे मे आग पर क़ाबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में तेज हवाओं का दौर चलता है और इन हवाओं से विद्युत तारो में आपसी घर्षण होने के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आती है