201 आसनों के साथ संगीतमय सुंदरकांड संपन्न

राजेंद्र सैन विजय नगर ब्यावर
बिजयनगर । नव संवत्सर समारोह समिति के तत्वाधान भारतीय हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2082 की पूर्व संध्या पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया। यह सुंदरकांड शाम 7 बजे से श्री राम भक्त हनुमान मंदिर सब्जी मंडी में 201 आसन पर किया गया। विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष धनराज कांवडिया ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड मानस मंडल एंड पार्टी ने किया।खारी का लांबा के गायक संपत लाल पडियार ने भजनों की प्रस्तुति दी।
उन्होंने अंजनी के लाल मेरा दुख दूर कीजिए, आगे आगे हनुमान पीछे भैरू बलवान, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी।अंत में श्री राम भक्त हनुमान मंदिर पंडित सत्यनारायण शर्मा समिति के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने आरती की। भारतीय हिंदू नव वर्ष का स्वागत और सत्कार किया । भक्तों ने नव वर्ष के उपलक्ष में पूरे मंदिर फूंलों से विशेष सजावट की गई।कार्यक्रम के बाद सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की गई । कार्यक्रम में पदम मुणौत सूर्यप्रकाश बघेरवाल राजेश साॅखला
अनिल बोहरा जितेन्द्र पीपाडा लोकेश सेन प्रदीप भदौरीया महावीर बम्ब गोविंद सोनी मनोज टेलर राजू शर्मा सतीश लुणावत रामेश्वर जांगिड श्याम सुन्दर चौधरी अभिषेक नाहर सुरेंद्र भाटी अमित शर्मा भागचंद चोरड़िया जगदीश उपाध्याय जिनेश कांटेड गणपत सोलंकी नोरत दाधीच महावीर राव बबलू सोनी सहित भक्तजन उपस्थित रहे