विकसित भारत युवा संसद में प्रियांशु ने रखा दमदार पक्ष विजयनगर

राजेंद्र सैन विजय नगर ब्यावर
श्री प्रज्ञा पब्लिक स्कूल के छात्र प्रियांशु चौधरी ने जयपुर में आयोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 में भाग लिया। यह कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा में हुआ। इसमें 18 से 25 वर्ष की उम्र के 140युवा शामिल हुए। सभी प्रतिभागी राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वासु देवनानी ने की। प्रियांशु ने संविधान और उसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर धारा प्रवाह भाषण दिया। उसने विचारों से श्रोताओं को प्रभावित किया।
युवा नेताओं को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया। स्कूल में प्रियांशु के सम्मान में विशेष समारोह हुआ ।उपनिदेशक मंजीत सिंह,प्राचार्य निधि माथुर और विज्ञान संकाय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। प्रियांशु की इस उपलब्धि से स्कूल को गर्व हुआ। समारोह में उनके पिता एडवोकेट रामगोपाल चौधरी भी मौजूद थे।श्री प्रज्ञा पब्लिक स्कूल छात्रों की शिक्षा के साथ सामाजिक चेतना और नेतृत्व के गुण भी सीखना है प्रियांशु की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो समाज में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं