राज्य
राम भक्तों की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान व नेत्र चिकित्सा शिविर कल

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद . कस्बे में सोमवार को रक्तदान शिविर, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा जानकारी के अनुसार 2 वर्षों पूर्व कोटडाद्वीप सिंह रामनवमी हादसे में दिवंगत राम भक्त स्व. महेन्द्र यादव, स्व. ललित प्रजापत, स्व. अभिषेक नागर की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्री मंशापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला बडौद के तत्वावधान में हाट चोक बडौद के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मोके पर फौजी गिरिराज नागर ने बताया कि इस शिविर में सुबह 9 बजे से 5 तक रहेगा जिसमें नैत्र चिकित्सक डॉ सुधीर गुप्ता, न्यूरोथेरेपिस्ट डॉ. हिमांशु शर्मा सहित चिकित्सको की टीम सेवाएं देगी। इस मौके पर दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन होगा।