
जितेंद्र कुमार नागर
इटावा में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व सर्व हिन्दू समाज नगर इटावा द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर 29 मार्च शनिवार को रात्रि 8 बजे भारत माता की महाआरती, भजन संध्या, सामूहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर सर्किल इटावा पर भव्य आयोजन किया गया। पहले समिति के संयोजक प्रेमकुमार शास्त्री, सह संयोजक डॉ संजय मोहन मीणा व संरक्षक विष्णु गोयल ने भारत माता के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। संचालन इन्द्र कुमार नागर व रोहन मित्तल द्वारा किया गया।
संयोजक प्रेमकुमार शास्त्री व मंत्री रमेश चन्द नागर ने बताया कि कार्यक्रम में श्री हनुमंत जन जागरण सेवा समिति के प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गई व उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ क्या तो पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया। अन्त में भारत माता की 501 द्वीपों द्वारा महाआराती का भव्य आयोजन किया गया जो अद्भुत रहा। समापन पर उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान नववर्ष के स्वागत हेतु भव्य आतिशबाजी की गई।
सह संयोजक डॉ संजय मोहन मीणा व कोषाध्यक्ष नन्द बिहारी पारेता ने बताया कि नववर्ष पर नगर के सभी समाजों के प्रमुख लोगों से सम्पर्क किया गया था। जिस वजह से इटावा नगर के सभी समाजों के मुख्य मंदिरों पर पूर्व संध्या पर दीप दान व भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं नगर के कई मोहल्लों में घरों पर भगवा ध्वज एवं बंदनवार लगाए गए, रंगोली बनाई गई।
उपस्थित लोगों को समिति संयोजक प्रेमकुमार शास्त्री व डॉ संजय मोहन मीणा ने भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के महत्व को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर गोपाल मीणा, नन्द बिहारी पारेता, राधामोहन शर्मा, माणक चन्द मीणा, सतीश सोनी, मुकेश भारती, धनराज पारेता, उमाशंकर नागर, अनिल उपाध्याय, मुकेश पारेता,, चन्द्र अग्रवाल, बाबूलाल मीणा, बद्रीलाल जांगिड़ सहित कई समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विहिप, बजरंग बल के नगर संयोजक अनिल उपाध्याय, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष हुकम चंद मीणा, उमाशंकर नागर के नेतृत्व में आम लोगों को तिलक व अक्षत लगाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।